आज हम अपने ब्लॉक के टॉपिक से थोड़ा हटके बात करेंगे! जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे इरफान खान और ऋषि कपूर जी के बारे में! यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है इन दोनों ही कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का! यह दोनों ही इस सदी के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं! इन दोनों महान कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हम सभी हिंदुस्तानियों के दिल में अपनी एक जगह बना ली है जो शायद इनके जाने के बाद भी कभी खाली नहीं होगी! यह हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे! देश ने इन 2 दिनों में अपने दो सितारों को खोया है ! संयोग देखिए कि इन दोनों ही कलाकारों ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह से अपनी जान गवाई!

social media image
आइए देखते हैंउनकी कुछ फेमस फिल्में और उसके डायलॉग जो हम कभी नहीं भूल पाएंगे!
पान सिंह तोमर का एक मशहूर डायलॉग था ," बीहड़ में बागी होते हैं डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में"
लाइफ इन मेट्रो का एक डायलॉग था ," यह शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता है"
कसूर फिल्म का एक डायलॉग था," आदमी जितना बड़ा होता है उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है"
करीब करीब सिंगल का एक डायलॉग था," कुल 3 बार इश्क किया और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क किया "
social media image
लाइफ इन मेट्रो का एक डायलॉग था ," यह शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता है"
कसूर फिल्म का एक डायलॉग था," आदमी जितना बड़ा होता है उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है"
करीब करीब सिंगल का एक डायलॉग था," कुल 3 बार इश्क किया और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क किया "

और जब हम बात करते हैं ऋषि कपूर जी की तो हर किसी के जेहन में एक चॉकलेटी चेहरे वाला हीरो की छवि बन जाती है! अपने शुरुआती दिनों में ऋषि कपूर ने कई जवा दिलों पर राज किया! ऋषि कपूर ने अपने कैरियर की शुरुआत अपने पिता की फिल्म मेरा नाम जोकर से किया और इसके बाद इन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा!
यह सिल्वर स्क्रीन पर रोज नए रंग रूप में नजर आने लगे! अपनी जिंदगी के आखिरी समय में भी यह सोशल मीडिया और कैमरे पर हमेशा एक्टिव रहे! इनकी कुछ पद में ब्लॉकबस्टर रही जो हमेशा सबके दिलों में राज करेंगी! आइए देखते हैं ऋषि कपूर के कुछ फेमस गाने जो हर उम्र के जवाब पर रहते हैं!
मैं शायर तो नहीं- ऋषि कपूर की एक फिल्म आई थी बॉबी 1973 में जो जबरदस्त हिट रही और आज भी हर किसी के जुबान पर उसका यह गाना रहता है!
हम तुम एक कमरे में बंद हो- यह भी बॉबी फिल्म का गाना है और इस गाने ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे!
ना मांगू सोना चांदी- यह गाना भी बॉबी फिल्म से ही है और यह भी सुपर डुपर हिट हुआ!
एक मैं और एक तू- ऋषि कपूर का यह सुपर डुपर हिट गाना फिल्म खेल-खेल में से है जो 1975 में आई!
मेरे उम्र के नौजवानों- यह गाना ऋषि कपूर की फिल्म से है जो 1980 में आई थी और यह गाना इतना हिट हुआ कि यह बच्चे बच्चे की जुबान पर रहता था!
मैं शायर तो नहीं- ऋषि कपूर की एक फिल्म आई थी बॉबी 1973 में जो जबरदस्त हिट रही और आज भी हर किसी के जुबान पर उसका यह गाना रहता है!
हम तुम एक कमरे में बंद हो- यह भी बॉबी फिल्म का गाना है और इस गाने ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे!
ना मांगू सोना चांदी- यह गाना भी बॉबी फिल्म से ही है और यह भी सुपर डुपर हिट हुआ!
एक मैं और एक तू- ऋषि कपूर का यह सुपर डुपर हिट गाना फिल्म खेल-खेल में से है जो 1975 में आई!
मेरे उम्र के नौजवानों- यह गाना ऋषि कपूर की फिल्म से है जो 1980 में आई थी और यह गाना इतना हिट हुआ कि यह बच्चे बच्चे की जुबान पर रहता था!
3 टिप्पणियां:
Nice story of tweens. ..
Sach me dono bhut mhan kalakar the....
टिप्पणी पोस्ट करें